Posts

Cyber Crime: क्या साइबर क्राइम और पुलिस फ्रॉड (धोखेबाजों) को पकड़ सकता है?

Image
साइबर क्राइम मौजूदा दौर में सबसे बड़ा क्राइम बन गया है, जिसमें ठग आराम से बैठकर फोन कॉल करके लाखों रुपए रोजाना लूट रहे हैं, लेकिन लूट का शिकार हुए लोग जब पुलिस थाने पहुंचते हैं तो उनकी फरियाद सुनना तो दूर, उनके साथ ही क्रिमिनल मानकर व्यवहार किया जाता है। थाना पुलिस या तो उसे बैंक में जाकर शिकायत करने की बात कहती है या फिर साइबर सेल में लेकिन जब तक उसकी शिकायत सही जगह पहुंचती है तब तक काफी देर हो जाती है। काफी चक्कर लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हो भी जाती है लेकिन साइबर ठग गिरफ्तार नहीं होते हैं। ऐसे ही एक पीडि़त ने साइबर ठगी की शिकायत पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर की है, लेकिन वहां भी कोई हल नहीं निकल रहा है। Cyber Crime: क्या साइबर क्राइम और पुलिस फ्रॉड (धोखेबाजों) को पकड़ सकता है? ऑनलाइन इंटरनेट धोखाधड़ी (Online Internet Fraud) मैंने व्हाट्सएप पर एक संबद्ध व्यवसाय अवसर से संपर्क किया जो एक धोखाधड़ी निकला। जिसका विवरण मैं नीचे दे रहा हूँ। कुल रुपए की ठगी 25000 + 50000 + 50000 + 50000 + 36400 + 36400 = 2,47,800 (दो लाख सैंतालीस हजार आठ सौ रुपये) सबसे पहले मुझे दिनांक 16/4/2023 रविवार क